♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गर्भवती की मौत, मायके वालों ने हत्या का आरोप मढ किया बबाल, पुलिस ने शव पीएम को भेजा

घुंघचाई। इलाज को ले जाते समय गर्भवती विवाहिता की मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति और उनके परिजनों पर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। घुंघचाई गांव निवासी सुदेश कुमार की शादी बंडा थाना क्षेत्र के माझीगाम गांव निवासी झब्बू लाल की पुत्री रेशमा से हुई थी। मंगलवार की शाम विवाहिता प्रसव पीड़ा के कारण उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था तभी उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम की जानकारी मृतका के मायके पक्ष के लोगों को लगी जिस पर उन्होंने गांव पहुंचकर पुत्री के पति और परिवार के लोगों पर प्रताड़ित करने के साथ ही हत्या करने का आरोप लगाया और इसको लेकर विवाद हो गया। रिश्तेदार और मध्यस्थों के माध्यम से काफी देर तक मामले को निपटाने के लिए देर शाम तक पंचायत होती रही लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका जिस पर मायके पक्ष के लोगों ने घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए जनपद मुख्यालय भिजवाया।  प्रभारी चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि मृतक महिला के पिता की ओर से हत्या करने की बात कहीं जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मृतका की मासूम बेटी श्रद्धा के सिर से मां का साया हट जाने से वह सुध बुध खो बैठी थी। यह देखकर लोग द्रवित हो गए।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000