♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरोना : बरेली में 6 में से 2 मरीजों की निगेटिव आई रिपोर्ट, एक पीलीभीत का भी निगेटिव

 

बरेली । नोयडा से संक्रमण ले कर बरेली पहुंचे सीजफायर कम्पनी के कर्मचारी ने कोरोना से शुरूआती जंग जीत ली है।युवक की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इसके पहले युवक की पत्नी की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। हालाँकि अभी परिवार के बाकी चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हे अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित 6 लोगों में दो की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने भी राहत की सांस ली है।
सुभाषनगर का रहने वाला युवक नोयडा की सीजफायर कम्पनी में नौकरी करता था। युवक की 29 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उसके परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद युवक के माता-पिता , भाई-बहन और पत्नी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था जहाँ इनका इलाज चल रहा है। युवक की पत्नी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे दूसरे वार्ड में क्वारेंटीन कर दिया गया था। अब युवक की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे भी परिवार के अन्य सदस्यों से अलग दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। 

युवक का परिवार सुभाषनगर के जिस इलाके में रहता है उसे सरकार ने हॉट स्पॉट घोषित किया हुआ है। इलाके के डेढ़ किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। मोहल्ले के किसी भी सदस्य को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। यहाँ पर आने जाने वालों रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है और 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है। इलाके के लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने डोर टू डोर सप्लाई की व्यवस्था की है। घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की बात कही है।

उधर पीलीभीत में दिल्ली से आए एक और न्यूरिया क्षेत्र के युवक की निगेटिव आई रिपोर्ट। प्रशासन ने राहत की सांस ली है। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000