बाघ नहीं कर रहा लॉक डाउन का पालन, जंगल से बाहर आया, हमला करके मार डाली गाय
पीलीभीत। बाघ ने फिर आवारा गाय को बनाया निवाला। थाना गजरौला क्षेत्र की घटना। माला रेंज की गढ़ा बीट के गांव बिधिपुर में शाम को आवारा गाय पर हमला कर उसे मार दिया। वन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद गढ़ा वीट प्रभारी सत्यवीर संधू वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गांव के निकट दर्जनों ग्रामीण मौजूद।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें