आठ एजेंसियों के 124 केंद्रों पर 15 अप्रेल से शुरू होगी गेहूं खरीद, घर से भी खरीदेंगे गेहूँ
पीलीभीत। जनपद मे सरकारी गेंहूँ क्रय केंद्रों पर किसानों से गेंहूँ खरीद 15/04/2020 से प्रारंभ हो जाएगी। जनपद मे आठ क्रय एजेंसियों के कुल 124 क्रय केंद्र खोले गये हैं जिनमे से खाद्य विभाग के 13 केंद्र, भारतीय खाद्य निगम के 3 केंद्र, एस एफ सी के 10 केंद्र, कर्मचारी कल्याण निगम के 5 केंद्र, यू पी एग्रो के 3 केंद्र, पी सी एफ के 29 केंद्र, पीसीयू के 29 केंद्र और यूपी एस एस के 32 क्रय केंद्र खोले गये हैं। इनमे से पीलीभीत मंडी मे 19 क्रय केंद्र ,बीसलपुर मंडी मे 4 केंद्र तथा पूरनपुर मंडी मे 7 क्रय केंद्र खोले गये हैं। सभी क्रय केंद्रों पर स्टाफ, बोरा, बैनर नमीमापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, छलना इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गई है। जनपद की मंडियों मे गेंहूँ की आवक प्रारंभ हो गई है, इसलिए सभी केंद्रों को पहले दिन से ही क्रय प्रारंभ कर लेने के निर्देश दे दिए गये हैं।
पंजीकरण कराना ज़रूरी
केंद्रों पर गेंहूँ बेचने के लिए किसानों को खाद्य तथा रसद विभाग के बेवसाइट www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा जिसे वो स्वयं मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर पर करा सकते हैं।इस बार पंजीकरण लाक करने के लिए किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटी पी भेजा जा रहा है। किसानों को भुगतान सभी संस्थाओं द्वारा पी एफ एम एस के माध्यम से किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए पंजीकरण क्रय केंद्रों पर भी जारी रहेगा। किसानों से अनुरोध है कि गेहूं बेचने से पूर्व पंजीकरण अवश्य करा लें क्योंकि पंजीकरण का सत्यापन भी तहसील से कराया जाना है। इस वर्ष गेंहूँ का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल है। किसानों को उतराई छनाई सफाई के मद मे अधिकतम 20 रुपये कुंतल स्वयं वहन करना होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें