सहकारी चीनी मिल में अभी 14 हजार कुंतल गन्ना, मिल बंदी का अंतिम नोटिस चस्पा, कल होगा सत्रावसान
पूरनपुर। सरकारी चीनी मिल का पेराई सत्र कल समाप्त हो सकता है। चीनी मिल द्वारा आज तीसरा व अंतिम नोटिस चस्पा करते हुए 14 अप्रैल को मिल बंद करने की जानकारी दी है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक बीपी पांडे ने बताया किया भी मिल यार्ड में लगभग 14 हजार कुंतल गन्ना मौजूद है, जो रात तक पिर जाएगा। अभी कुछ गन्ना अभी रहा है। उन्होंने बताया कि कल शाम तक चीनी मिल बंद हो सकती है। जो भी किसान भाई गन्ना लाना चाहे वह शीघ्र चीनी मिल ले आएं। उन्होंने कहा कि अधिकांश किसानों का गन्ना पड़ चुका है और आज चीनी मिल की बंदी का आखिरी नोटिस चस्पा किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें