बीसलपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से मारपीट, प्रदर्शन, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने पीएम, सीएम को किया ट्वीट
पीलीभीत। बीसलपुर सीएससी में कार्यरत 2 कर्मचारियों द्वारा आज जिलाधिकारी के सुरक्षा दस्ते द्वारा पीटने का आरोप लगाया गया। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और कर्मचारी हड़ताल पर गए हैं। इसको लेकर उनमें काफी आक्रोश देखा जा रहा है। पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि जो स्वास्थ्य कर्मी जिले को कोरोना मुक्त करने में रात-दिन सेवा में जुटे हैं उनको इस तरह का इनाम दिया जाना कतई उचित नहीं है। देखिए पूर्व मंत्री का ट्वीट-
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े जिन कर्मचारियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर रात दिन काम करके पीलीभीत को कोरोना से मुक्त कराया उनको अच्छा ईनाम दिया गया जिला अधिकारी पीलीभीत द्वारा @yadavakhilesh @NareshUttamSP @narendramodi @PMOIndia @CMOfficeUP @ndtvindia @aajtak @ANI pic.twitter.com/mGqxqUJRbL
— Hemraj Verma (@hemrajvermapbt) April 13, 2020
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें