ओवरलोड गन्ना वाहनों ने बढ़ाई मुश्किल, इन्हें क्यों नहीं चेक करती पुलिस
पीलीभीत : जरा कल्पना करिए आप बाजार जाने के लिए मोटरसाइकिल लेकर घर से निकले और कागज लाना भूल गए अथवा हेलमेट नहीं लगाया। हो सकता है कि किसी बीमार को ले जाने के लिए आप तीन सवारी बाइक पर बैठा कर ले जा रहे हो। ऐसे में चौराहे पर आपको दारोगा जी मिल जाते हैं और आपको नियम कायदों का हवाला देते हुए चालान काटने पर आमादा हो जाते हैं। आप जान पहचान बताते हैं दो चार जगह से फोन कराने की कोशिश करते हैं लेकिन दरोगा जी हैं कि बात करने को भी तैयार नहीं हैं।ऐसे में आप दो-चार 500 दे कर किसी तरह जान छुड़ाते हैं। अगर किसी के पास पैसा नहीं है तो चालान काट दिए जाते हैं और आपको महीनों सीओ दफ्तर अथवा कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन दूसरी तरफ क्षमता से कई गुना अधिक बजन गन्ना वाहनों में ले जाया जाता है। कृषि उपयोग के ट्रालो को गन्ना ढोने में लगाकर उनका व्यावसायिक उपयोग होता है। न पुलिस और ना ही आरटीओ को इस प्रकार के वाहन दिखते है। इतना गन्ना भर कर ले जाया जाता है की रॉड जाम हो जाता है। वाहन इतनी चौड़ाई में भर लिया जाता है कि कई किलोमीटर तक आपको साइड ही नहीं देता। पास से निकलने की कोशिश करें तो ऊपर से गन्ना गिरने का डर लगने लगता है। कई
बार ऐसे हादसे हुए भी हैं लेकिन पुलिस है कि ना तो इन्हें रोकने की कोशिश करती है और कार्रवाई करने का साहस कर पाती है। ऐसा क्यों है? इसकी हकीकत जानने के लिए जब ट्रकों का संचालन कर रहे ठेकेदारों से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस यूं ही खामोश नहीं बैठी है।उनका मुंह पहले ही बंद किया जाता है। सेहरामऊ क्षेत्र में ऐसे वाहनों की भरमार है। यहां के सेंटरों का गन्ना पलिया गोला गुलरिया चीनी मिल ले जाया जाता है। इस क्षेत्र में प्रयोग हो रहे इतने भारी वाहन देखकर लोग वैसे ही डर
जाते हैं। सीजन में हादसों में कई की जान भी जा चुकी है परंतु पुलिस है कि लालच में वाहनों का संचालन होने दे रही है। पुलिस दुपहिया वाहनों पर सख्ती करती है तो इन वाहनों को क्यों नहीं बंद कर सकती है यह सवाल आपके दिमाग में भी उठता होगा लेकिन इस और पुलिस के आला अधिकारी भी ध्यान नहीं देते। चीनी मिल और जिला प्रशासन भी एक्शन नहीं लेता। अक्सर ऐसा भी होता है कि ओवरलोड वाहन बीच रोड पर खराब हो जाता है और रोड घंटो जाम रहता है। ऐसे में आप डायल 100 पुलिस को कॉल कर सकते हैं यह हमारा आपका अधिकार है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें