देश जीतेगा, कोरोना हारेगा क्योंकि पीलीभीत ने दिखा दी है जीत की राह
पीलीभीत। एक नारा देश भर में गूंज रहा है कि कोरोना हार जाएगा और देश जीतेगा। अब हम दावे से कह सकते हैं कि बिल्कुल ऐसा ही होगा क्योंकि देश को जीतने की राह पीलीभीत जनपद ने दिखा दी है। पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने सभी को बधाई दी है-
पीलीभीत जनपद के कोरोनामुक्त होने पर पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों की प्रशंसा की। विधायक ने #लॉकडाउन का पालन करने और मास्क जरूर लगाने की भी अपील की।
रिपोर्ट: सतीश मिश्र#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/knBpH9MrW7
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) April 15, 2020
यहां दो कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिले थे परंतु हमारे डॉक्टरों पैरा मेडिकल स्टाफ अधिकारियों कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई है और वे दोनों अब ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जिले की जनता भी लाक डाउन में घरों में रहकर और मास्क लगाकर इस मुहिम में शामिल रही है। आकाशवाणी रामपुर के कार्यक्रम जीत जाएंगे हम में पीलीभीत जनपद के आकाशवाणी संवाददाता सतीश मिश्र ने अपने जिले की ऐसी ही छवि प्रस्तुत की। सुनिए आकाशवाणी रामपुर के कार्यक्रम निदेशक सुधांशु नंदन जी के साथ हुई उनकी लाइव वार्ता-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें