लॉक डाउन में मनुष्य की आवाजाही घटने से पशु पक्षी भी भूख से हो रहे बेहाल
घुंघचाई। लक डाउन को लेकर के आम जनमानस घरों में कैद है धार्मिक स्थलों पर भी आवाजाही कम होने के कारण पशु पक्षी भूख से व्याकुल है इसको लेकर के घाटमपुर की युवा टोली द्वारा पशुओं को समुचित भोजन मिल सके इसको लेकर प्रत्येक घरों से भोजन बीते कई दिनों से एकत्र करके वितरित किया जा रहा है यह सराहनीय कार्य लोगों को भी काफी रास आया और लोगों ने प्रशंसा की।
कोरोना वायरस आम जनमानस के लिए जहां समस्या बना हुआ है वह इसको लेकर के लोगों में संक्रमण ना फैले इसको लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार काफी सजग है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दूसरा लॉक डाउन की घोषणा विधिवत रूप से की गई है इस दौरान पहले से ही संभावित धार्मिक स्थलों को बंद कराया जा चुका है लेकिन इस दौरान वहां पर मौजूद पशु पक्षियों के लिए इस समय भरण पोषण की काफी समस्या आ रही है इसको देखते हुए त्रिवेणी घाट घाटमपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा ने अनोखी पहल की है उन्होंने अपने गांव के प्रत्येक घर से रोटियों को एकत्र कर वन में रहने वाले बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करना ठीक समझा इस काम में गांव की युवा टोली भी साथ हुई प्रत्येक घर से रोटियों की व्यवस्था कर जंगल में रहने वाले बंदरों के अलावा घूमने वाले आवारा पशुओं को भोजन की समुचित व्यवस्था कराई गई इस पुनीत कार्य को लोगों ने काफी सराहा यह कार्यक्रम बीते 3 दिनों से युवा टीम के माध्यम से प्रत्येक घर से रोटी लेकर बंदरों को भरपेट भोजन कराने के लिए किया जा रहा है जिसको लोगों ने काफी सराहा इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण वरना वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम जब तक लाक डाउन की व्यवस्था
सुचारू रूप से चलेगी क्योंकि आम जनमानस की जिंदगी महत्वपूर्ण है केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो भी कदम उठाए गए हैं बे सराहनीय है और तब तक हम लोगों के माध्यम से बेसहारा पशुओं को भोजन करवाया जाता रहेगा। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें