मंडी में इधर उधर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को पुलिस ने सिखाया सबक
पीलीभीत। पीलीभीत आज मंडी के बाहर जो लोग अनावश्यक रूप से फालतू घूमते नजर आए। उसे यह पुलिस वाले ने उठक बैठक लगाकर मुर्गा बनाया।इस्पैक्टर नरेश कुमार कश्यप ने उन्हे लॉक डाउन का अच्छे तरीके से पालन करने का सबक सिखाया।प्रशासन लगातार लॉक डाउन में लोगों से अपील करती आ रही है। कि कोई भी शख्स अनावश्यक रूप से कहीं बाहर ना घूमे मगर यह आवारा टाइप के लोग किसी की बात मानने को तैयार नहीं होने वाले हैं।इसी को देखते हुए। आज यह पुलिस वाले ने अनावश्यक कार्यों से घूमते हुए लोगों को बहुत ही बढ़िया तरीके से सबक सिखाया यह है। हमारी यूपी पुलिस जो खाना भी खिलाती है। और मुर्गा भी बनाती है। जबकि प्रशासन ने लोगों के लिए घर बैठे सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। फिर चाहे वे किराने की हो या सब्जी की हो या फल की हो फिर भी यह लोग किसी की बात को मानने को तैयार नहीं होते हैं। ऐसे आवारा टाइप के लोगो से यूपी पुलिस अच्छी तरीके से निपटना जानती है।इन्हें कैसे सबक सिखाया जाए। सब जानती है। तभी आज जो लोग बगैर काम से मंडी के बाहर घूमते नजर आए। उन्हें बहुत बढ़िया तरीके से यह पुलिस वाले ने सबक सिखाया।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें