दो घरों में लगी आग, हुआ भारी नुकसान, तहसील टीम पहुंची
पुरनपुर। नरेश कुमार s/o मूलचंद निवासी संडई तहसील कलीनगर क्षेत्र के घर दोपहर 12:30 बजे आग लगने से घरेलू सामान सहित सोने-चांदी के आभूषण नगदी जल गया। कुल लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया। सूचना के बाद हल्का लेखपाल सहित कानूनगो एसडीएम पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर मुआवजा देने की बात कही।
दूसरी तरफ कलीनगर तहसील क्षेत्र के ही ग्राम बांग्ला उर्फ मित्रसेन पुर में ओमप्रकाश पुत्र राम भजन के घर में दोपहर 1:00 बजे सोलर पैनल में स्पार्किंग की वजह से छप्पर में आग लग गई मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। रिपोर्ट-सुखलाल वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें