भाकियू का आरोप लॉक डाउन की आड़ में किसानों का गेंहू सेंटरों पर हो रहा जमकर शोषण
पीलीभीत। भाकियू नेता मंजीत सिंह ने कहा है कि जिले में गेहूँ खरीद में केन्द्रो पर जमकर किसानों का शोषण हो रहा है। लॉक डाउन की आड़ में जिले के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से लिप्त हैं। हाल यह है कि किसान प्रतिनिधियों के फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। इनहोने गेहूँ माफियो को यह हिदायत दी है कि किसी किसान से फोन पर गेहूँ खर्चे की बात नहीं करनी है क्यो कि पिछले साल कुछ गेहूँ खरीद केन्द्रो पर खर्चे की बात की रिकॉर्डिंग वायरल हुयी थी। इसमें इनकी भी फजीहत होती है। मजबूरी में कार्यवाही करनी पड़ती है। दूसरी तरफ जो अपने निजी परिसरों में खरीद कर रहे हैं उन्हें भी हिदायत है कि धर्मकांटे की पर्ची किसी भी हालत में किसानों के हाथों में न दी जाये।क्योकि वह लोग अवैध खरीद कर रहे है। चुपचाप अपना कार्य करते रहो। क्यो कि Lockdown चल रहा किसान अन्दोलन कर नहीं सकते।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें