कोबिड 19 पर इनरव्हील क्लब ने कराईं प्रतियोगिताएं, बच्चों के प्रयास सराहे गए
पूरनपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी ने एड इवेंट मीडिया पोर्टल बरेली द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित कोविड 19 पोस्टर और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पूरनपुर के कुछ बच्चों के द्वारा भाग दिलवाया गया।
बच्चो के पोस्टर बरेली भेजे गए जिसका परिणाम 20-4-20 को शाम को आएगा।
बच्चो के सुंदर पोस्टर और वीडियो ने मन मोह लिया। क्लब द्वारा भी इन बच्चों में से विजयी
बच्चो का चयन किया गया। जिसमें निर्णायक मण्डल में गायत्री परिवार और समाज सेवी संदीप खण्डेलवाल जी को ऑनलाइन आमन्त्रित किया गया। देखिये पीहू बिरला की मास्क के रूप में शानदार प्रस्तुति-
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम निमिषा बिरला, द्वतीय आँचल, तृतीय अनुराग रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पीहू बिरला ने अकेले बाजी मारी।
सभी विजयी प्रतियोगी के उत्साहवर्धन के लिए उपहार दिए गए। प्रतियोगिता में वंशिका गोयल, रिद्धि होरा, ओजस्वी गुप्ता और मान्या गुप्ता के पोस्टर भी सराहनीय रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्लब की चार्टर प्रेसीडेंट सलोनी गुप्ता ने किया। साथ मे अध्यक्ष संगीता गुप्ता व अन्य सदस्यों का भी पूर्ण सहयोग रहा। (साभार-शैलेन्द्र गुप्ता, सभासद)
आकाशवाणी से भी प्रसारित हुई खबर
#lockdown का बच्चों की क्रिएटिविटी पर असर न पड़े इसके लिए #Pilibhit पीलीभीत ज़िले में इनरव्हील क्लब ने #कोविड19 पर पोस्टर और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन कराया। बच्चों को अच्छे स्लोगन के लिए पुरस्कृत भी किया गया।
रिपोर्ट – सतीश मिश्र pic.twitter.com/9JJTMgqRzn
— AIR News Gorakhpur UP (@airnews_gkp) April 20, 2020
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें