घुंघचाई से पकड़ा गया कोरोना संदिग्ध, जांच को पीलीभीत ले जाया गया
पूरनपुर। सुबह को समुदाय विशेष का एक युवक संभावित कोरोनावायरस से ग्रसित होने की सूचना ग्रामीणों को लगी और लोग हाईवे पर एकत्र हो गए। कोरोनावायरस से प्रभावित होना बताकर घटनाक्रम की सूचना डायल 112 के अलावा स्थानीय पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोक लिया लेकिन सूचना के बावजूद पूरनपुर की सीएससी मेडिकल टीम द्वारा एंबुलेंस नहीं भेजी गई तो ग्रामीणों ने घटनाक्रम के बारे मे जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने जनपद मुख्यालय से एंबुलेंस भेज दी जो
संदिग्ध कोरोनावायरस के युवक को परीक्षण के लिए साथ ले गई। इस दौरान आस पड़ोस के गांव के लोग भारी संख्या में घटनाक्रम को सुनकर पहुंच गए। प्रभारी चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया जांच के लिए भेजा गया है। युवक 2 दिन पहले सेरामऊ थाना क्षेत्र में भी परीक्षण के लिए पकड़ा गया था। इस दौरान वह वहां से कैसे निकल आया इसको लेकर लोग चर्चाएं करते देखे गए। जब ग्रामीणों ने संदिग्ध को अपने कब्जे में लिया तो वह लोगों और पुलिसकर्मियों को पैसा देकर छोड़ने की बात बार-बार करता रहा। बहरहाल कोरोनावायरस से प्रभावित है या नहीं इस बात की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी लेकिन इस दौरान संदिग्ध युवक को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्र हो गई।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें