♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

व्यापारियों ने विधायक बाबूराम से किया विमर्श, भोजन सेवा में लगी टीम सम्मानित

पूरनपुर। विधायक बाबूराम पासवानजी ने नगर पूरनपुर में लॉकडाउन के चलते जो समस्याएं आ रही हैं उनके बारे में विचार विमर्श करने हेतु रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के पदाधिकारियों एवं नगर के चिकित्सकों एवं राइस मिलर्स को बुलाया और शहर में आ रही समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया। मुख्य रूप से उन लोगों के बारे में चर्चा हुई जो दैनिक मजदूरी करते हैं जिनका अपना कोई व्यवसाय नहीं है या फिर दिहाड़ी पर कार्य करते हैं वह कोई भी भूखा न रहे और दैनिक उपयोग में आने वाली किसी भी समान के लिए उन्हें कोई परेशानी ना हो रोटरी क्लब ग्रीन ने बताया कि वह अभी तक 500 परिवारों को राहत सामग्री वितरित कर चुका है। जिसमें आटा दाल चावल तेल मसाले और खाना बनाने संबंधित अन्य समान सहित 18 आइटम एक पैकेट में बाटें हैं। इसके अतिरिक्त क्लब ने सफाई कर्मचारियों एंबुलेंस चालकों पत्रकारों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए एवं कोतवाली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाथ धोने हेतु सैनिटाइजर टैंक एवं वाशबेसिन लगवाए हैं जिससे किसी को करोना का संक्रमण ना हो डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश गुप्ता ने बताया की डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा सामुदायिक किचन में 5000 खाने के पैकेट बनवा कर नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बंटवाए गए। इसके अतिरिक्त नगर के सभी चिकित्सक आकस्मिक सेवाओं में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। राइस मिलर्स बृजेश गुप्ता ने बताया कि नगर के सभी राइस मिल मालिक मिलकर लगभग 10 दिनों तक 10000 पैकेट भोजन के बटवा रहे हैं। विधायक जी ने सभी संस्थाओं के इस कार्य पर खुशी व्यक्त की और कहां कि हम सब मिलकर ही इस लॉक डाउन में नगरवासियों की समस्याओं को समझते हुए उनका निदान करेंगे और मुझे खुशी है कि आप सभी ने पूर्ण योगदान दिया और नगर के किसी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होने दी। इसके बावजूद यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी जरूरत है आवश्यकता है तो वह निसंकोच मुझसे संपर्क कर सकता है। फीडर नंबर 4 की बिजली की समस्या के बारे में भी लोगों ने विधायक जी को अवगत कराया जिसके लिए उन्होंने बताया की जगह देख कर एक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा जिससे कि फीडर नंबर 4 की बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। विधायक जी द्वारा लॉक डाउन लगने के साथ ही सामुदायिक किचन

 

की शुरुआत कर दी गई थी जिसमें लगातार लोगों को खाना बांटा जा रहा है। वहां पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने विधायक जी एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया और सैनिटाइजर दे कर उन सभी की हौसला अफजाई की। इस मौके पर रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ग्रेजुएट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश गुप्ता राइस मिलर्स एसोसिएशन के महामंत्री बृजेश गुप्ता डॉ शशांक मिश्रा नीरज गुप्ता संजीव गुप्ता संदीप पाटिल आदि कई लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000