विधायक बाबूराम ने शांतिनगर की मोनिका द्वारा बनाये गए मास्क निशुल्क वितरित किए, प्रयासों की सराहना की
पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने शांतिनगर गांव में मोनिका मिश्रा द्वारा तैयार किए गए मास्क देखें और उसकी काफी तारीफ की। इस दौरान विधायक द्वारा छात्रा के तैयार किए गए सभी मास्क निशुल्क वितरण हेतु प्राप्त कर लिए गए और उनका गांवों में वितरण किया। ।
उन्होंने छात्रा को प्रोत्साहित करते हुए और अधिक मास्क तैयार करने को कहा। यह छात्रा लॉक डाउन के दौरान मास्क बनाकर पुलिस, एसएसबी, बैंक कर्मियों व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वितरित कर रही है।
मोनिका ने बताया कि विधायक जी की सराहना से उसका हौसला बढ़ा है और अधिक मास्क बनायेगे और लोगों में फ्री बांट दिए जाएंगे।
आकाशवाणी लखनऊ व गोरखपुर से प्रसारित हुआ मोनिका का प्रयास
मोनिका मिश्रा द्वारा यह काम अभी तक अपने घर के दायरे में ही किया जा रहा था। पास पड़ोस के लोग ही उसके प्रयास को समझकर सराह रहे थे परंतु विधायक बाबूराम पासवान के उसके घर पहुंचने के बाद मोनिका के प्रयास देशभर में प्रसारित हो रहे हैं। आकाशवाणी लखनऊ व गोरखपुर से मास्क बनाते हुए उसका वीडियो प्रसारित हुआ है जिसे लाखों लोग देख रहे हैं और मोनिका मिश्रा के नेक काम को लोग सराह रहे हैं।
AIR लखनऊ से
पीलीभीत में नेपाल बार्डर के शांतिनगर निवासी छात्रा मोनिका मिश्रा अपने घर पर सूती कपड़े के मास्क बनाकर जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध करा रही है। आज विधायक बाबूराम पासवान ने मोनिका को सम्मानित किया और तैयार सभी मास्क वितरण हेतु खरीद लिए।
रिपोर्ट-सतीश मिश्र। pic.twitter.com/20Bcd5TfsU— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) April 30, 2020
AIR गोरखपुर से
#पीलीभीत में नेपाल सीमा पर शांति नगर की छात्रा मोनिका घर पर सूती #मास्क बनाकर पुलिस, बैंककर्मियों, एसएसबी जवानों और जरूरतमंदों को देती हैं। विधायक बाबूराम पासवान ने उन्हें सम्मानित करते हुए आज उनके बनाए सभी मास्क वितरण हेतु खरीदे। @AIRNewsHindi @PibLucknow
रिपोर्ट : सतीश मिश्र। pic.twitter.com/hTcVy4CONM— AIR News Gorakhpur UP (@airnews_gkp) April 30, 2020
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें