विधायक बाबूराम पासवान ने शहबाजपुर गुरुद्वारे में तैयार कराए भोजन के 5000 पैकेट, घुंघचाई क्षेत्र में बांटे
-भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह भी पहुंचे सेवा करने, सिख संगत ने सराहा प्रयास
पूरनपुर भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूराम पासवान की रसोई आज बंडा रोड स्थित शहवाजपुर गुरुद्वारे में शुरू हुई।विधायक द्वारा भोजन के 5000 पैकेट सिख संगत के सहयोग से तैयार कराए गए।
रोटी सब्जी व चावल के पैकेट बनवा कर घुंघचाई क्षेत्र में वितरित कराये गये। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह भी पहुंचे और उन्होंने विधायक के साथ सेवा की।
विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान, रिटायर्ड वनाधिकारी राजाराम शर्मा, सुंदर लाल प्रजापति, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल,
#पीलीभीत जनपद में गुरुद्वारा गुरु का ताल शहवाजपुर में आज गरीबों में वितरित करने के लिए 5000 भोजन पैकेट तैयार किए गए। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक बाबूराम पासवान व सिख संगत ने सेवा की। @AIRNewsHindi @PibLucknow
रिपोर्ट : सतीश मिश्र। pic.twitter.com/euoSBPz7kA— AIR News Gorakhpur UP (@airnews_gkp) May 1, 2020
सरदार प्रगट सिंह, राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजमेर सिंह छीना, घुंघचाई प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह ध्रुव, गुरजंट सिंह, लकी एवं
सिख संगत के काफी लोग सेवा कार्य में जुटे रहे। सिख संगत ने विधायक के इस प्रयास की सराहना भी की।
गाय को भी दिया निवाला
घुंघचाई में भूखे मवेशियों को देखकर विधायक ने उनको रोटी खिलाई। इस समय मवेशियों को भी दिक्कत हो रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें