आंधी से टूटा बिजली का खंभा, तीन गांवों की बिजली गुल
अमरैयाकलां( पीलीभीत)। बुधवार की रात्रि में तेज आंधी-पानी आने से कलीनगर मार्ग पर आम का पेड़ हाईटेंशन लाइन के तारों पर गिरने से एक खम्भा टूटने से तीन गांवों की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई है।
माधोटांडा बिजली उपकेंद्र से गांव अमरैयाकलां, सुखदासपुर, गौटिया को बिजली सप्लाई संचालित है। बुधवार की रात्रि में तेज आंधी-पानी आने से पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर अमरैयाकलां-गौटिया चौराहे पर एक आम का पेड़ 11 हजार हाईटेंशन लाइन के तारों पर गिरने से एक बिजली का खम्भा टूट गया। बिजली का खम्भा टूटने से गांव अमरैयाकलां, सुखदासपुर, गौटिया सहित तीन गांव की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई है। सूचना पर बिजली कर्मचारियों ने तीनों गांवों की सप्लाई तो बन्द कर दी। मगर कलीनगर मार्ग पर 11 हजार हाईटेंशन क्षतिग्रस्त पड़ी लाइन को बिजली विभाग द्वारा अभी तक ठीक नहीं किया गया है। जिससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें