♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विधायक बाबूराम पासवान ने मनरेगा श्रमिकों को बांटा भोजन, साथ बैठकर खाया, बीडीओ से कहा सभी श्रमिकों को दिलवाएं काम

नवदिया धनेश गांव में निरीक्षण करने पहुंचे थे

-अधिक से अधिक काम देने के बीडीओ व एपीओ को दिए निर्देश

पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने आज नवदिया धनेश गांव में मनरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई कर रहे मजदूरों के बीच पहुंचकर उन्हें भोजन के पैकेट वितरित किए और मजदूरों के साथ ही बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने साथ में मौजूद खंड विकास अधिकारी व एपीओ को गांवों में अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा के तहत काम दिलाने के निर्देश दिए। विधायक श्री पासवान आज मोदी योगी वरुण गांधी रसोई में निर्मित भोजन के पैकेट लेकर नवदिया धनेश गांव पहुंचे थे।

इस गांव में 2 तालाबों की खुदाई में डेढ़ सौ से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। विधायक ने सभी मजदूरों को कार्य स्थल पर ही भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए और मजदूरों के बीच ही तालाब के डाले पर बैठकर भोजन किया। उनके साथ ही बीडीओ, एपीओ, रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान ने भी भोजन किया। विधायक ने मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात भी कही।

 

अधिक से अधिक मजदूरों को दें मनरेगा में काम

इस दौरान विधायक ने बीडीओ नीरज दुबे व एपीओ आदर्श कुमार से कहा कि विकास खंड क्षेत्र में अधिक से अधिक काम मनरेगा के तहत गांव के श्रमिकों को दिलवाएं ताकि लॉक डाउन के दौरान लोगों को राहत महसूस हो सके। उन्होंने मजदूरों की संख्या और अधिक बढ़ाने को भी कहा।

एक फिट खुदाई में ही निकला पानी, जताया संतोष

विधायक ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि इस बार साठा धान ना लगने से तालाब की मामूली पहली सतह की खुदाई में ही 1 फीट पर काफी अधिक पानी निकलने लगा है। उन्होंने कहा कि पानी के स्रोत जीवित रहे तो तालाबों को बचाना काफी आसान होगा और वातावरण काफी अच्छा हो जाएगा।

41 वें दिन भी जारी रही मोदी योगी वरुण गांधी रसोई

विधायक बाबूराम पासवान ने शुरुआत में मोदी योगी रसोई के जरिए भोजन वितरण का कार्य शुरू कराया था। अब उन्होंने इस रसोई का नाम मोदी योगी वरुण गांधी रसोई कर दिया है। आज 41 वें दिन भी यह रसोई सक्रिय रही। यहां तैयार 1200 भोजन पैकेटों का वितरण नवदिया धनेश 200 व 500 पैकेट शहर और इतने ही पैकेट एक गांव में वितरित कराए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान गरीबों को इस रसोई के जरिए राहत पहुंचाई जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000