एएसपी ने बिलसंडा के गांव पहुंच कर शुरू की जांच, पुलिस के किए व्यान दर्ज
बिलसंडा के भीकमपुर गांव में गश्ती पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट का मामला
बिलसंडा। थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुर में 6 मई की रात हुई गश्ती और ग्रामीणों के बीच मारपीट की घटना की अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा बिलसंडा थाने व ईंटगांव चौकी पर पहुंचें और मामले की जांच पड़ताल की। एएसपी ने चौकी ईंटगांव के प्रभारी मनोज कुमार के व्यान दर्ज किए। इसके अलावा हमले में घायल चारों गश्ती पुलिस के सिपाहियों के भी व्यान दर्ज किए हैं। विदित हो भीकमपुर में लांक डाउन का पालन कराने को लेकर गांव में छुट्टी पर आए फौजी सुनील सहित ग्रामीणों ने गश्ती पुलिस के सिपाहियों को हमला कर घायल कर दिया था। थाने में फौजी सहित २३ नामजद और पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने फौजी समेत ११ को जेल भेज दियाथा। इधर भाजपा विधायक रामसरन वर्मा ने फौजी सहित सभी पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का भी मेडिकल परीक्षण कराकर न्योचोचित कार्यवाही की मांग की थी। इस मामले में विधायक रामसरन वर्मा ने शासन से शिकायत की बताते हैं कि शासन ने भी जांच के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एएसपी ने थाने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट -मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें