समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम करुंगा : अंकित जायसवाल
*अभाजास युवाओं महासभा के अंकित बने प्रदेश उपायक्ष*
*बिलसंडा*।अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र प्रभारी श्री अटल कुमार गुप्ता ने उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा का प्रदेश उपाध्यक्ष बिलसंडा के अंकित जायसवाल को मनोनीत किया है। इस मौके पर उनको बधाई देने बालों में सतीश जायसवाल, चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल, पंकज जायसवाल, अवनीश जायसवाल विक्रम नरेश जायसवाल, मुनीष जायसवाल एडवोकेट, सभासद सुनील शुक्ला, अजय जायसवाल अतुल जायसवाल आदि लोगों ने बधाई दी।
अंकित जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुऐ धन्यवाद दिया और कहा कि मैं समाज को एकसूत्र में पिरोने का कार्य करूंगा और समाज को एकजुट कर संगठित करने में सहयोग करूंगा।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें