
बिलसंडा के लिलहर गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव, की सीमाएं सील
*बिलसंडा की धर्म नगरी में हरियाणा से पहुंचा कोरोना पाज़िटिव, हड़कंप*
*बिलसंडा*। थाना क्षेत्र की नीलकंठ तीर्थ स्थल नगरी “लिलहर” भी कोरोना के कहर से दहल उठी।यहां हरियाणा से लौटे युवक की कोरोना पाज़िटिव रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट के बाद युवक के आधा दर्जन परिजनों को क्वांटरईन किया गया है। गांव के अन्य पच्चीस सहचरों पर भी प्रशासन की नजर है। गांव की सीमाएं सील कर दी गई है। बताते है कि तीन दिन पूर्व गांव का राजीव कुमार18 वर्षीय हरियाणा से घर वापस लौटा था। जिसकी जानकारी होने पर उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तो उसकी जांच रिपोर्ट पाज़िटिव निकली। बैसे पूरे जिले में तो बीस पाज़िटिव केस आ चुके हैं उसमें से थाना बिलसंडा का अभी तक के कोरोना काल का पहला पाज़िटिव केस है। प्रशासन को युवक की रिपोर्ट सोमवार की शाम को ही मिल गई थी। मंगलवार को गांव लिलहर को प्रशासन ने सील कराया है। कोरोना पाज़िटिव युवक के आधा दर्जन परिजनों के अलावा गांव के अन्य २५ सहचरों की भी जांच और कवांटरईन कराया गया है।
विदित हो गांव में सुप्रसिद्ध नीलकंठ तीर्थस्थल भी है। यहां प्रत्येक अमावस्या को विशाल मेला लगता रहा है। प्रशासन ने कोरोना काल में मेले और मंदिर पर आने की रोक लगा रखी है।अभी तक इस भोले की नगरी में कोई कोरोना नही था। इस कोरोना का कहर हरियाणा से आया है,और पूरे गांव वालों और क्षेत्र को हिलकर रख दिया है। गांव बाले इस कहर को रोकने की भोले से प्रार्थना कर रहे हैं। इस मामले को लेकर एसडीएम बीसलपुर चंद्र भान सिंह, सीओ लल्लन सिंह, एसएचओ नरेश कुमार कश्यप, सीएचसी अधीक्षक डा श्रीराम, तहसीलदार सहित पूरा सरकारी अमला गांव पहुंचा गया है। पूरे गांव में मचा हड़कंप मचा हुआ है और ,गांव में दहशत की सोच।
*कई घंटे एंबोलेंस का करना पड़ा इंतजार*
*बिलसंडा।* लिलहर के कोरोना के मरीज को कई घंटे तक एंबोलेंस का इंतजार भी करना पड़ा। सुबह प्रशासन ने गांव में दस्तक दे दी लेकिन एंबोलेस कहीं और व्यस्त होने के कारण कई घंटे कोरोना पाज़िटिव युवक को गांव के एक मैदान में बैठना पडा।
*हे! भोले भक्तों पर रहम करना*
*बिलसंडा*। नीलकंठ तीर्थस्थल लिलहर की बस्ती के लोग इस समय बस एक ही ध्यान लगाए हैं और अपने यहां के सुप्रसिद्ध भोले के दरबार पर उन्हें विश्वास है। हर किसी लिलहर बासी की जुबान पर बस एक ही शब्द सुनाई दे रहा है कि *हे! भोले अपने भक्तों पर रहम करो* बच्चा- बच्चा आज गांव में दहशत में हैं। लोगों की चैन और नींद हराम है। पूरे गांव में सन्नाटा है।बस घरों में कैद गांव बाले अपने भोले को याद कर उन्हीं पर भरोसा किए हैं।
*रिपोर्ट- मुकेश सक्सेना एडवोकेट*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें