लॉक डाउन में घपलेबाजी : विधायक बाबूराम पासवान ने निर्माणाधीन महिला अस्पताल में मारा छापा, घटिया निर्माण पर काम रुकवाया
लग रही थी पीला ईंट, एसडीएम कर जांच कराने को कहा
लॉक डाउन में निर्माणाधीन अस्पताल में पीला ईट व घटिया सामग्री लगा रहे थे
पूरनपुर। लॉक डाउन में जहां हम सभी घरों में बैठे हैं वही निर्माणाधीन अस्पताल भवन में ठेकेदार घटिया काम कराकर करोड़ों डकारने की जुगत में है परंतु आज भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने गुरुवार दोपहर अचानक पहुंचकर छापा मारा। विधायक को देखकर ठेकेदार का प्रतिनिधि इधर-उधर बगले झांकने लगा। मजबूर मिस्त्री में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान विधायक ने जब दीवारों में लग रही थी पीला ईट को देखा तो जमकर विरोध किया। साथ ही इसमें नदी से लाई जा रही रेत भी लगाई जा रही थी जिसे देखकर विधायक ने
ठेकेदार के प्रतिनिधि की फटकार लगाई और एसडीएम राजेंद्र प्रसाद को मौके पर ही फोन करके बुलाया। विधायक के कहने पर एसडीएम ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया। विधायक ने बताया निर्माण निगम की ओर से महिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य लगभग आठ करोड़ से कराया जा रहा है। जिसमें इस लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए ठेकेदार की शह पर पीला ईद, घटिया सीमेंट व रेत निर्माण में लगाया जा रहा है और भूकंप रहित बिल्डिंग होनी चाहिए थी लेकिन ऐसा भी नहीं है। जिसकी शिकायत की गई है। जांच के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें