बाघ के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पीटीआर को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
पीलीभीत। जनपद स्थित टाइगर रिजर्व में बुधवार को उत्तराखंड सीमा पर बाघ का शव बरामद किया गया था। आज बरेली स्थित आईवीआरआई में बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। अभी बाघ के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट वनाधिकारियों को नहीं मिली है जिसके चलते बाघ की मौत के मामले में विभाग अग्रिम कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एच राजा मोहन ने बताया कि एनटीआरसी की गाइडलाइन के तहत बाघ के शव का आज बरेली में पोस्टमार्टम हो गया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद बाघ की मौत के बारे में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ध्यान रहे पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इसी माह दो बाघों की मौत होने से वन्यजीव प्रेमी निराश हैं। पूर्व मंत्री और सपा नेता हेमराज वर्मा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से बाघों की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें