
विष्णुयज्ञ के लिए उद्गम तीर्थ से भरा जल, निकाली कलश यात्रा
पांच दिवसीय विष्णु यज्ञ के लिए आदि गंगा गोमती से भक्तों ने भरा पवित्र जल
बांसखेड़ा से गोमती उद्गम स्थल तक पैदल चल कर महिलाओं ने कलश में लिया जल
माधोटांडा। कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर महिलाओं और पुरुषों ने यज्ञ के लिए पवित्र गोमती के जल को कलश में भरा और गोमती मां की की जय जयकार।
मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव वास खेड़ा में होने वाले पांच दिवसीय विष्णु यज्ञ के लिए बांसखेड़ा के हजारों महिलाओं और पुरुषों ने पैदल चल कर गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा पर पहुंचकर मां गोमती के जल का आचमन कर गोमती मैया की जय जय कार की और गोमती के पवित्र जल को कलश में भरकर पैदल ही माधव टांडा कस्बा के मुख्य मार्ग से होते हुए अपने गांव
पहुंचे इस कलश यात्रा में आगे आगे ट्रैक्टर ट्राली पर भक्ति गीतों का स्वर सुनाई दे रहा था और पीछे पीछे अपने सिर
पर गोमती के पवित्र जल के कलश को रखे हुए महिलाएं मां गोमती की जय जय कार करती हुई चल रही थी।
रिपोर्ट-निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें