विधायक किशनलाल ने भी बाघ मौत मामले में उठाये सबाल, जांच की मांग
पीलीभीत अभी तक तो विपक्ष ही वन विभाग पर निर्दोषों को फंसाने के आरोप लगा रहे थे। अब सत्ताधारी दल के विधायक ने बाघ की हत्या में निर्दोषों को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान के समक्ष इस प्रकरण को उठाने का निर्णय लिया है।
जारी एक विज्ञप्ति में बरखेड़ा के भाजपा विधायक किशनलाल राजपूत के कहा है कि पिछले दिनों बाघ जंगल से निकलकर ग्रामों के करीब आने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। जिस को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के द्वारा बाघ को ट्रेंकुलाइजर कर बेहोश कर पकड़ लिया गया एवं उसको अन्य स्थान पर भेज दिया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। वन विभाग के बड़े अधिकारियों ने अपनी जान बचाने के लिए महद खास थाना दुरिया के मनोहर लाल वा लोचन प्रसाद निर्दोषों को जेल भेजने का काम किया।
भाजपा विधायक ने कहा है की
इस संबंध में वो वन मंत्री दारा सिंह चौहान से वार्ता करूंगा की निर्दोषों को क्यों फसाया जा रहा है इसकी जांच निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए और जिन्हें जेल हो गई है उनको छोड़ा जाए उक्त केस की जांच कर रहे एसडीओ श्री प्रवीण खरे एवं डीएफओ संजीव कुमार जी से वार्ता की है।
फिलहाल भाजपा विधायक के आरोपों ने वन विभाग को कठघरे में खड़ा कर दिया है। रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें