मोबाइल एप की मदद से दूर होंगी किशोर किशोरियों की समस्याएं
किशोर किशोरियों को दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारियां
पीलीभीत : अफसर व कर्मचारी मोबाइल ऐप्स की मदद से समाज में किशोर किशोरियों में बढ़ती स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां व निदान को लेकर विभाग कार्यक्रमों के जरिए जागरूक कर रहै है। ब्लाक अमरिया के गुलरिया भिंडारा के स्वास्थ्य केंद्र पर किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभाग के कर्मचारियों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लोकेश गंगवार के निर्देशन में खून की जांच कर हीमोग्लोबिन रक्तचाप व वजन आदि कर
स्वास्थ्य परीक्षण किया। किशोरियों में खून की कमी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बताया कि 53% किशोरी व 30% किशोर खून की कमी से जूझ रहे हैं जो कि चिंता का विषय है। जिला समन्वयक अवसार अहमद ने अभिभावकों से ध्यान देने की बात कही। उन्होंने मोबाइल एप साथिया को आशाओं का पियर एजुकेटर के मोबाइल पर इनस्टॉल की। धूम्रपान नशा त्वचा माहवारी संबंधी परेशानियों से निपटने के टिप्स बताएं और काउंसलर फरहत जहां ने समस्याओं से निपटने की जानकारियों से रूबरू होकर उनकी समस्या सुनकर उसका हल बताया। कार्यक्रम में बीसीएम जसीम हुसैन का सहयोग रहा। यहां आरू पर्सन डॉ सौरभ बीसीपीएम मजहर डॉ रजनी मेहविश फिरोज आदि मौजूद रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें