504 Gateway Timeout


hws

ईद को लेकर बिलसंडा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

*ईंद उल फितर पर्व पर पुलिस की सर्तकता*

*बिलसंडा*।ईद उल फितर का पर्व अमन और चैन के साथ निपटाने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार कश्यप पूरी तरीके से संजीदा दिखे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के निर्देश के अनुपालन के तहत गांव व बिलसंडा कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला है।श्री कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम का फ्लैग मार्च नगर विलसंडा के अलावा गांव क्षेत्र में भी पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने लांक डाउन के दौरान पर्व को मनाने के तरीकों पर भी चर्चा की और सभी से लांक डाउन का अनुपालन करते हुए पर्व बनाने की अपील की। उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर लॉक डाउन का उल्लघंन नहीं किया जाना चाहिए। इस दौरान श्री कश्यप ने कहा कि पुलिस आपकी की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए है और पुलिस कानून का पालन करने वाले हर सख्श का पूरा सम्मान करती है, आप लोग कानून का पालन और कानून का सम्मान करते रहे पुलिस आपका सम्मान हमेशा करेगी। पुलिस का फ्लैग मार्च नगर बिलसंडा के अलावा बिलासपुर पहाड़गंज सहित कई गांव से होकर गुजरा ।पुलिस टीम पुलिस प्रोटेक्शन लेश थी। फ्लैग मार्च में पुलिस खुद मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का भी अनुपालन करती नजर आयी।
*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट*

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000