झपटा भालू तो भागकर बचाई जान, हड़कंप
आम के बाग की रखवाली कर रहे वृद्ध की ओर दौड़ा भालू,
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की खुली सीमा ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जंगल से निकलकर टाइगर, तेंदुआ, भालू ग्रामीणों का लगातार नुकसान कर रहे हैं। कलीनगर क्षेत्र के गांव चांदूपुर निवासी रामसिंह 60 वर्ष ब्रजभूषण के आम के बाग की रखवाली करते हैं। सोमवार सुबह 5 वह चारपाई पर उत्तर दिशा की ओर मुंह पर बैठे थे। तभी पीछे से एक भालू दौड़ता हुआ उनकी तरफ आया। आहट पर रामसिंह भालू को पीछे देख हड़बड़ा गए। जान बचाने को वह गांव की तरफ भागने लगे। सुबह खेतों की तरफ टहलने पहुंचे लोगों को उन्होंने पूरी घटना बताई। जानकारी लगने के बाद दर्जनों ग्रामीण बाग की तरफ पहुंच गए। भालू खेलता हुआ प्रशांत सिंह के आम के बाग में छिप गया। मामले की सूचना सामाजिक वानिकी के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने के बाद प्रभारी रेंजर मोहम्मद अयूब, वन दरोगा अजमेर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। गांव के निकट भालू आने की सूचना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दो साल पहले भी बाघ के हमले से एक महिला की मौत हो चुकी है। तीन माह पहले गांव के निकट गन्ने के खेत में बाघ देखा गया था। लगातार जंगली जानवरों के गांव के नजदीक होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। (साभार बिलाल मियां)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें