घर के दरबाजे से उड़ाई कार, पुलिस नहीं ले रही एक्शन, लाइव सुनिये पीड़ित ने क्या लगाए आरोप
पूरनपुर। सुन्नी उलेमा काउंसिल के हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी की कार चोरी का मामला गरमाताजा रहा है। जहां श्री अजहरी गाड़ी चोरी होने की तहरीर देकर मुकदमा न लिखने का आरोप पुलिस पर लगा रहे हैं वहीं पुलिस इस मामले को लेनदेन का बता रही है। सुनिए क्या कहते हैं हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी –
उधर सीओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि नूर अहमद रजा अजहरी की कार चोरी नहीं हुई है बल्कि उन्होंने स्वयं कार की चाबी 50 लोगों के सामने दी है क्योंकि जो व्यक्ति गाड़ी ले गया है उसका बकाया उन पर था।उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत है उनके पास तो पूरा पूरनपुर बैठता है लेकिन जहां सही बात होगी वहां उसी अनुसार विधि सम्मत कार्रवाई कराई जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें