नेकी की दीवार के नेक दिल इंसान कर रहे आवारा पशुओं की सेवा, लाइव देखिये
पूरनपुर। किसी ने सच ही कहा है कि जो अच्छा कार्य करना है उसे तुरंत कर देना चाहिए नहीं तो मन के विचार बदल जाते हैं और जो गलत कार्य करना है उस पर मंथन जरूर करना चाहिए जिससे गलत कार्य की तरफ आप कभी प्रेरित नहीं होंगे। नेकी की दीवार के भी कुछ ऐसे ही बंदे है जो नेक कार्य करने का मन बनाते हैं तो उसे तुरंत करते हैं। टीम के सभी लोग नगर क्षेत्र में ही नहीं वल्कि जनपद स्तर पर अपनी नेकी की सौगात लोगों पर लुटा रहे। इतना ही नहीं नेकी की दीवार की टीम के लोग आवारा घूम रहे पशुओं के प्रति भी संजीदा नजर आए तो उन्होंने आवारा घूमने वाले पशुओं के लिए चारे का प्रबंध कर अपने पुनीत कर्तव्य में एक और कर्म को जोड़ा। देखिये लाइव नजारा-
संस्थापक गुरमेल सिंह ने बताया कि कई चौराहों तक भूसा व चारा पहुंचाया गया।
रिपोर्ट-निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें