विधायक ने रुकवाया शारदा पर हो रहा घटिया काम
-कुतिया कवर में बनाए जा रहे हैं स्पर
जिओ बैग ना लगाने की ग्रामीणों ने की थी शिकायत, विधायक पहुंचे तो सही पाया मामला
पूरनपुर। शारदा नदी की बाढ़ से स्थानीय जनता को बचाने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से बाढ़ राहत व बचाव कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें घटिया निर्माण होने की ग्रामीणों की शिकायत पर पूरनपुर के
भाजपा विधायक बाबूराम पासवान आज मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को शत प्रतिशत सही पाया । इस पर विधायक ने तुरंत ही काम रुकवाने को कहा और बाढ़ खंड के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर काम दिखाया तथा कहा कि जब तक जियो बैग सही तरीके से इस पर नहीं लगाए जाते हैं तब तक काम ना कराया जाए। इस पर काम रुक गया।
ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की है। उधर बाढ़खंड के जूनियर इंजीनियर हरिशंकर वर्मा ने बताया कि यह मरम्मत कार्य है और इसमें बैग सही न लगाने की शिकायत मिली है। जिस पर ठेकेदार को तलब कर सही बैग लगाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश विधायक जी के कहने पर दिए गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें