
कस्तूरी महोत्सव : वाल पेंटिंग के लिए 18 तक करें आवेदन
पीलीभीत : 14 जनवरी ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत के मैदान में कस्तूरी महोत्सव का आयोजन दिनांक 25 जनवरी से 30 जनवरी 2019 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अन्य प्रतियोगिताओं/कार्यक्रमों के अतिरिक्त वाल पेन्टिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। इच्छुक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहते हैं वे यथाशीघ्र केन्द्रीय विद्यालय पीलीभीत से दिनांक 18.01.2019 तक प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे तक प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। प्रतिभागियों को पेन्ट आयोजन करने वाली कमेटी के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। पेन्टिंग कार्य 20 जनवरी से 25 जनवरी 2019 तक सम्पन्न किया जायेगा।
वाल पेन्टिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को जिलाधिकारी डॉक्टर अखिलेश मिश्राज द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें