अरे यह क्या…एटीएम के अंदर ही सो गई सर्दी की सताई महिला
पीलीभीत : सर्दी से बचने के लिए एक महिला एक्सिस बैंक के एटीएम में सो गई। लोग आते रहे और पैसा निकाल कर जाते हैं इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। शाम को पत्रकार फुरकान हाशमी ने यह नजारा देखा तो वृद्धा का फोटो लिया और उसे डीएम जनसंपर्क ग्रुप पर शेयर करके महिला को रेन बसेरा पहुंचाने की अपील की। प्रस्तुत है उनका मेसेज।
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, यह दृश्य चौक बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम का है। संभवत: यह महिला ठंड से बचने के लिए कोने में सो रही है। इसे किसी शेल्टर होम में पहुंचाने की जरूरत है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें