कबीरगंज सोसाइटी चेयरमेन पदम सिंह से मांगी दस लाख की फ़िरौती
हजारा । ट्रांस क्षेत्र के कबीरगंज साधन समिति के चेयरमैन को बदमाशों ने पत्र भेजकर दस लाख रुपए मांगे हैं । पैसा न देने हत्या की धमकी दी है। पीड़ित
ने पुलिस अफसरों से शिकायत करते हुए जान को खतरा बताया है।
थाना क्षेत्र के गांव मुरैना गांधीनगर कालोनी नंबर तीन के रहने वाले पदम सिंह पडौस के ही साधन समिति कबीरगंज के चेयरमैन है। उन्हें सोमवार को डाक से सादे लिफाफे में एक पत्र आया है। जिसमें बदमाशों द्वारा दस लाख रुपए 10 दिनों में जुटाकर एक स्थान पर देना होगा। मामले की खबर किसी को बताई न जाए।
पत्र मिलते ही चेयरमैन के परिजन भयभीत हैं । इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित ने हजारा कोतवाल समेत कुछ अधिकारियों को सूचना देकर गुहार लगाई है। जान माल का खतरा भी बताया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। रिपोर्ट-बबलू गुप्ता।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें