सर्राफा व्यापारी माने तो रूठ गए कपड़े वाले, दुकानें बंद कर जताया विरोध
जिलाधिकारी पीलीभीत द्वारा जारी लाँकडाउन की नई गाइडलाइन को लेकर गारमेंट्स व्यापारियों में भारी रोष
पूरनपुर;- केन्द्र सरकार के द्वारा लाँकडाउन-5 में जहाँ बजारों को खोलने की पूरी छूट दे दी गई हैं। जिसमें गारमेंटस के व्यापार से जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट भी शामिल हैं। परंतु इसके बावजूद पीलीभीत जिलाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से गारमेंट्स व्यापरियों को अपने प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए दोपहर बाद 3 बजें से रात्रि 8 बजें तक का समय निर्धारित किया है। जो कि किसी भी प्रकार से न्योचित नहीं है। गर्मी के इस समय में दोपहर बाद खरीदारी के लिए लोग वैसे ही बहार आना पसंद नहीं करतें हैं। लाँकडाउन के चलतें जहाँ गारमेंट्स व्यापार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जिसके चलते गारमेंट्स व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। अब जिलाधिकारी द्वारा जारी नई गाइडलाइन ने व्यापारियों में काफी रोष भर दिया है। जिसके चलतें नगर के व्यापारियों ने सभी गारमेंट्स प्रतिष्ठान बंद रखें और नई गाइडलाइंस के विरोध में जोरदार हड़ताल की। प्रतिष्ठित वरी हाउस के मालिक गुरमेल सिंह से बात करने पर पता चला कि जब पूरें देश में लाँकडाउन – 5 में सभी गतिविधियों को मंजूरी दे दी गई हैं, तो ऐसे में पहले से ही काफी प्रभावित व्यापार के लिए नई बंदिशें उचित नहीं है। गुरमेल सिंह जी का कहना है कि पूरनपुर कोई मैट्रो सिटी नहीं है, जहाँ शाम को या रात्रि को लोग खरीदारी करने बाजार आयेंगे। पूरनपुर में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी करने आतें हैं, इसलिए जिलाधिकारी को गारमेंट्स क्षेत्र से जुड़ें प्रतिष्ठानों को भी सुबह से ही खोलने की अनुमति देनी चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें