डॉक्टर अबधेश शर्मा डाक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोनीत
*बिलसंडा*।कोरोना महामारी प्रशिक्षण के दौरन नगर के युवा एवं योग्य ड़ाक्टर मनमीत गुप्ता के प्रस्ताव पर डॉ गंगा सहाय क्लीनिक के प्रमुख सीनियर चिकित्सक डॉ अबधेश शर्मा को नगर के सभी प्रमुख डाक्टर्स की सहमति से डाक्टर्स एसोशिएशन का अध्यक्ष चुना गया है डाक्टर्स एसोशिएशन में प्रमुख रूप से डॉ मनमीत गुप्ता, डॉ श्री निवास शर्मा, डॉ शुभाष जायसवाल, डॉ हिमांशु सक्सेना डॉ राजीव सक्सेना,डॉ नरेश गुप्ता,डॉ पंकज गुप्ता,डॉ एमएस खान, डॉ प्रेमचंद गंगवार, डॉ वीरेंद्र शर्मा,
डॉ अर्शदीप एवं डॉ अमिता को एसोशिएशन में सदस्य बनाया गया है।एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अवधेश शर्मा का कहना है कि जल्द ही एसोसिएशन के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी दी जाएगी एसोशिएशन का कार्य डाक्टर्स एवं मरीजो के हित के लिये जारी रहेगा। अध्यक्ष मनोनीत होने पर नगर के अधिवक्ता आशीष सक्सेना सभासद सुधांशु पाराशर रियाज अहमद रजत कश्यप रामेन्द्र गोस्वामी विकेश जायसवाल राजेश कटियार अमित जायसवाल मो मियां अंसार मंसूरी आदि ने उनके घर पहुँच कर बधाई दी।
*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें