बाघिन के हमले से दो किसान हुए घायल, एक की हालत नाजुक, बरेली रेफर
पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज के जंगल से बाहर निकल कर एक बाघिन ने दो किसानों पर हमला बोलकर घायल कर दिया जिसमें एक की हालत नाजुक होने पर बरेली रेफर किया गया। क्षेत्र में टाइगर के हमले होने से ग्रामीणों में पीटीआर के विरुद्ध आक्रोश
रविवार दोपहर बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज कार्यालय के नजदीक रिछौला थाना गजरौला क्षेत्र में मक्का के खेत और घर के बीच में एक पेड़ के नीचे रमन दीप सिंह उम्र-45 वर्ष सो रहे थे। तभी मक्के के खेत से अचानक से एक बाघिन ने निकल कर उस पर हमला बोल दिया जिससे रमनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया बाघिन के हमले से रमनदीप के चीखने चिल्लाने पर पास में खड़े उनके 60 वर्षीय भाई वलकार सिंह ने दौड़कर बाघिन से रमनदीप को बचाने का प्रयास किया पर
।आक्रामक बाघिन ने उन पर ही हमला कर दिया जिससे वह भी घायल हो गए आस-पड़ोस के लोगों ने जब यह मंजर देखा तो शोर-शराबा किया जिस पर बाघिन मक्के के खेत में भाग गई बाघिन के हमले से घायलों की सूचना पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां रमनदीप की
हालत नाजुक होने बरेली रेफर कर दिया गया बलकार सिंह का इलाज जिला अस्पताल पीलीभीत में हो रहा पुलिस प्रशासन के बाद पीटीआर की टीम पहुंची ग्रामीणों में पीटीआर की टीम के विरुद्ध आक्रोश देखा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें