खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर फटने से घर और दुकान में लगी आग
लाखों रुपए की संपत्ति जलकर स्वाह
पचास हजार की नकदी और दो एंड्राइड मोबाइल भी हुये राख
परिजन बचे बाल-बाल
माधोटांडा। थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमावर्ती एक गांव के घर में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई जिससे घर में बनी परचून की दुकान भी आग लपेट में आ गई और दुकान में रखा लाखों रुपए का परचून का सामान भी जल गया और घर पर रखी नगदी एवं एंड्राइड मोबाइल सहित लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
बुधवार को थाना माधोटांडा क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमावर्ती गांव
नौजलिया निवासी बिजेंद्र मजुमदार पुत्र विश्वनाथ के घर अचानक खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई इतना ही नहीं घर की रसोई में रखें दोनों सिलेंडर बारी बारी से धमाके की आवाज के साथ फट गए सिलेंडरों के फटने की धमाकेदार आवाज से गांव में हलचल मच गया पूरे घर में आग ने अपना प्रचंड रूप कर लिया घर में बनी परचून की दुकान को भी आग ने अपनी आगोश में ले लिया जिससे परचून की दुकान का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया इतना ही नहीं घर में रखी हुई पचास हजार की नकदी एवं दो एंड्राइड मोबाइल सहित सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गया गया आग की प्रचंड वेग को बुझाने के लिए गांव के लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे आस-पड़ोस के नलों से पानी लेकर लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया
हालांकि सिलेंडरों की फटने और आग लगने से परिवार के सभी लोग बाल बाल बच गए
घटना के बाद से घरवाले बेहद चिंताजनक व तनाव की स्थिति में है।आग से घर व दुकान राख हो जाने से परिवार के सामने खाने-पीने व रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गया है।
रिपोर्ट-निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें