पीलीभीत में सुबह सुबह हुई भारी बरसात, कालोनियां जलमग्न
पीलीभीत। शहर में आज सुबह तेज बरसात हुई। इससे कई कालोनियों में जलभराव हो गया और लोग पानी से होकर गुजरने को मजबूर हो गए। जिस गोदावरी स्टेट में कई बड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि निवास करते हैं उस कॉलोनी में भी अच्छा खासा जलभराव हो गया। देखिए यह वीडियो-
पीलीभीत शहर के अलावा अन्य स्थानों पर बरसात नहीं हुई और तेज धूप खिली हुई है। जहां बरसात हुई है वहां गन्नना सब्जी की फसलों को फायदा होना माना जा रहा है। गेहूं के खाली उन खेतों की जुताई भी बरसात के बाद शुरू होगी जिनमें धान की रोपाई होनी है। किसानों के लिए या बरसात लाभकारी साबित हो रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें