कोतवाली के पास बाहर से बंद दुकान में दुकानदार के संग रंगरेलियां मनाती पकड़ी गई महिला
पूरनपुर। कोतवाली से चंद कदमों दूर सरे बाजार एक दुकान में बाहर से शटर में ताला लगाकर अंदर रंगरेलियां मना रहा दुकानदार एक महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस बाहर से ताला खुलवा कर दोनों को कोतवाली ले गई। खास बात तो यह है कि इस मामले की जानकारी पड़ोस के दुकानदारों तक को नहीं लगी। जब पुलिस ने अचानक छापा मारा तो लोगों को यह लगा कि शायद सोशल डिस्टेंसिंग या ओवरटाइम दुकान खोलने का मामला है पर जब अंदर से महिला बरामद हुई तो लोगों के होश उड़ गए।
पलक झपकते ही यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई । पुलिस पकड़े गए दुकानदार व महिला से पूछताछ कर रही है। महिला व दुकानदार सिम खोलने की बात कह रहे हैं लेकिन दुकान बंद करके सिम खोलने का मामला पुलिस की समझ में नहीं आ रहा है। उधर पुलिस उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है जिसने बाहर से दुकान में ताला लगाया। नगर चौकी प्रभारी निर्देश सिंह चौहान ने बताया कि दुकान के अंदर दुकानदार के साथ महिला मिली है दोनों से पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें