कलीनगर में मर रहे गो वंश, कोई पुरसाहाल नहीं
कलीनगर। नगर पंचायत कलीनगर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश में एक गौ रक्षक केंद्र बना गया है जिसमें हर रोज चार से पांच गाय मरती हैं इसके जिम्मेदार कौन है गायों को मिल रहा है सूखा भूसा गौ संरक्षण केंद्र के नाम पर गौ माता का शोषण हो रहा है
जिसमें ऐसे ऐसे व्यक्तियों की नियुक्ति की है जो सिर्फ इससे संबंधित व्यवसाय में अपना पूर्ण ज्ञान रखते हैं अतः जांच की तत्काल आवश्यकता है यदि कोई समाजसेवी गौशाला केंद्र संरक्षण केंद्र पर पहुंचता है तो अंदर जाने के लिए काफी उसको मशक्कत करनी पड़ती है यहां तक कि वहां पर नियुक्त कर्मचारी परमिशन मांगते हैं कि अंदर आने की अनुमति दिखाइए। अधिशासी अधिकारी लेखराज भारती ने बताया व्यवस्थाएं । ठीक कराई जाएंगी। पंखे भी लगवाए जाएंगे।
रिपोर्ट-गौरव शर्मा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें