कमिश्ननर और डीआईजी ने नेपाल बार्डर का लिया जायजा, सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
पीलीभीत। आयुक्त बरेली मंडल बरेली रणवीर प्रसाद व पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली जोन राजेश कुमार पांडे द्वारा आज भारत नेपाल बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया गया। आज निरीक्षण के दौरान भारत नेपाल सीमा पर स्थिति सुन्दर नगर गांव के पास स्थिति टीला नम्बर 17 पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और इस दौरान एसएसबी के अधिकारियों से पेट्रोलिंग व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने टीले के पास की नो मैन्स लैंड के संबंध के और कच्चे मार्गों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आवश्क दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ,पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित, अपर जिलाधिकारी वित्त अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र, उपजिलाधिकारी कलीनगर, सीओ पूरनपुर ,सहित एसएसबी के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें