यूजर टैक्स और मंडी शुल्क समाप्त करने को उद्योग व्यापार मंडल ने शुरू की दो दिवसीय हड़ताल
पीलीभीत। आज दिनांक 18 जून 2020 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश आवाहन पर प्रदेश में मंडी शुल्क वा यूजर टैक्स समाप्त किए जाने के विरोध में तमाम पदाधिकारी उपस्थित हुए और व्यापार मंडल के 19 जून व 20 जून को प्रदेश की समस्त मंडी समितियों को बंद रखने के आदेश का समर्थन करते हुए मंडी कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना दिया गया जिसमें ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी ने इस काले कानून की घोर निन्दा की और कहा जिस तरह से मंडी समितियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त किया गया है उसी तरह मंडी परिसर के अंदर भी मंडी शुल्क समाप्त कर सरकार को एक देश एक प्रदेश एक कानून की व्यवस्था लागू कर टैक्स में एकलप्ता की बात करनी चाहिए
ज़िला चेयरमैन अनिल महेंद्रू ने व्यापारियों की दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने की बात कही और आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हर वक़्त उनके साथ है।
प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में सरकार की इस दमन कारी नीति की घोर निंदा की और कहा हम सब मिलकर इस कानून का तब तक विरोध करेंगे जब तक सरकार ये कानून वापस नहीं ले लेती है
ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने भी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से आग्रह किया कि जिस तरह से प्रदेश का किसान की पूरी उपज पहले मंडी में लाकर नीलामी से बिकती थी और सभी राइस मिलर मंडी में नीलामी के माध्यम से खरीदारी करते थे वो ही व्यवस्था लागू होनी चाहिए
मंडी कोषाध्यक्ष प्रकाश वीर जी ने भी सभी व्यापारियों का अभिनंदन किया एवं जब तक ये कानून एक समान नहीं हो जाता अपने कारोबार बंद रखने की बात कही
व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि जिस समय देश कोरोना जैसी महामारी से ग्रस्त है व्यापारी भूख मरी के कगार पर है ऐसे समय में ऐसे कानून का व्यापारी घोर विरोध करेगा इसके लिए हमको तब तक लड़ाई लड़नी है जब तक ये कानून वापस नहीं हो जाता है
सभा में नगर के तमाम राइस मिलर मंडी के समस्त खद्दान व्यापारी , सब्जी एवं फल विक्रेता के साथ साथ व्यापार मंडल के साथी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें