
तेज हवाएं चलने से पूरनपुर में बढ़ा सर्दी का प्रकोप
पूरनपुर : सोमवार को तहसील क्षेत्र में धूप तो खिली लेकिन तेज हवाएं चलती रहीं। इसके चलते मौसम सर्दीला रहा। शाम होते-होते हवाओं के असर से पारा गिर गया और मौसम का मिजाज बदल गया। सर्दी पड़ने से लोग काफी परेशान रहे। नगर में कई स्थानों पर अलाव लगाए जा रहे हैं परंतु नगर से सटे देहात क्षेत्रों में अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गांव के लोग भी खुद अपनी व्यवस्थाओं से ही अपने लिए अलाव लगा रहे हैं। तहसील क्षेत्र में कंबल वितरण की भी कोई खास व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें