रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, चीनी सामान का करेंगे बहिष्कार
पूरनपुर। आज रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर द्वारा अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता के प्रतिष्ठान पिज़्ज़ा क्रनच पर भारत चीन सीमा पर शहीद हुए हमारे देश के शहीद जवानों की स्मृति में मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। सभी सदस्यों के द्वारा संकल्प लिया गया कि चीन से निर्मित वस्तुओं व उत्पाद का बहिष्कार करने का समाज के प्रत्येक वर्ग में संस्था के माध्यम से व्यापक स्तर पर जन संदेश दिया जाएगा। चीन के सैनिकों के द्वारा करे गए जघन्य अपराध की घोर निंदा की गई। इस मौके पर सीनियर रोटेरियन सदस्य राजेश खन्ना, अरविंद गुप्ता, संजीव अग्रवाल, संदीप कुमार सिंह, अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, दीपक अग्रवाल, राजेश रस्तोगी, बृजेश गुप्ता, नीरज गुप्ता काफी रोटेरियन मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें