♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

देखिये कमाल : शक्तिशाली चीन को इशारों पर नचाता है पीलीभीत का लाल

पीलीभीत का अनुराग चाइना में बांट रहा योग का अनुराग

चाइना के लिए योग मैजिक- अनुराग सिंह

रविवार को है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

यदि जटिल रोगों से हमें बचना है तो योग की साधना करना अति आवश्यक है योग ही शरीर को परिपूर्ण रूप से स्वस्थ रखने का एकमात्र जरिया है विश्व के अधिकार देशों में लोगों ने योग को अपना लिया भारत की धरती पर जन्मे पीलीभीत के लाल अनुराग सिंह का कहना है वह लगभग दस वर्षों से विश्व के शक्तिशाली देश चाइना में योग शिक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं चाइनीज लोगों के लिए योग मैजिक है

जिंदगी की भागमभाग दौड़ से अपने आप को बचाकर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आज के युग में लोग योग की तरफ आकर्षित हो चुके हैं दुनिया के अधिकांश देशों के लोगों के सिर पर योग का जादू चढ़कर बोल रहा है इसलिए तो संपूर्ण संसार के देशों में योग शिक्षा और योग पर विशेष बल दिया जा रहा है तभी दुनिया के तमाम देश 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाते हैं यू तो योग की विद्या बहुत ही प्राचीन है आदि भारत में ऋषि मुनियों के द्वारा योग का प्रचार प्रसार हुआ करता था और योग के बल पर वे हजारों वर्षों तक जीवन जिया करते थे उनका शरीर स्वस्थ रहता था इसी परंपरा को कायम करते हुए आज के युवा भी योग शिक्षा में महारत हासिल कर देश दुनिया में भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं ऐसा ही एक नाम जनपद पीलीभीत के मोहल्ला डालचंद निवासी 38 वर्षीय अनुराग सिंह का है वह आजकल चीन के लिउझाउ सिटी में चाइनीज, अमेरिकन, ब्रिटिश, भारतीय, पाकिस्तान, ताइवान, आदि देशों के लोगों को योग का पाठ पढ़ा रहे हैं हालांकि इस समय चीन के बुहान से जन्मी वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का संकट चीन में भी सिर चढ़कर बोला है जिससे योग शिविर में वहां पर बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण नहीं हो पा रहा कुछ योग प्रशिक्षण शिविर में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग योगा सीख रहे हैं अनुराग सिंह चाइना में योग गुरु के रूप में जाने जाते हैं योग गुरु अनुराग सिंह का कहना है की दैनिक योग करने से मनुष्य फिजिकल के साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है आदिकाल से हमारे ऋषि मुनि योग की शिक्षा देते आए हैं लेकिन आधुनिकता की दौड़ में इसे हम भूल चुके थे पर मानसिक तनाव, बीमारियां से जब इंसान घिर गया तो उसने योग की शरण ली और पुनः संपूर्ण दुनिया के अधिकांश देशों में योग की महत्वता को देखकर योग कला सीखना शुरू कर दिया यहां तक कि कुछ देशों में योग को शिक्षा के केंद्रों में अनिवार्य कर दिया गया है

अनुराग की कहानी उनकी जुबानी

इस समय चाइना में रहने वाले अनुराग सिंह ने बताया
कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माधोटांडा और हायर सेकेंडरी एवं इंटर मीडिएट की शिक्षा पीलीभीत के ड्रमंड इंटर कॉलेज से शुरू करते हुए रोहिलखंड विश्वविद्यालय से स्नातक और लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट नई दिल्ली से एमबीए करने के बाद प्राइवेट कंपनियों में नौकरी भी की पर उन्हें नौकरियां रास नहीं आई तब उन्होंने दिल्ली में स्थित ब्रिटिश योग संस्थान से योगा में डिप्लोमा किया और योग की शिक्षा देना आरंभ कर दिया संस्थान ने ही उन्हें विदेश जाने का अवसर भी प्रदान किया उन्होंने मौका ना गवां कर तुरंत विदेश जाने की तैयारी कर दी जिस पर उन्हें संस्थान ने विश्व के शक्तिशाली और योग प्रेमी देश चाइना भेज दिया जहां लगातार दस वर्षों से वह योग की शिक्षा प्रदान कर अपने जनपद पीलीभीत का ही नहीं वल्कि भारतवर्ष का नाम योग शिक्षा में विश्व में कर रहे हैं

पुरनपुर के पिपरिया दुलई का मूल निवासी है परिवार

योग गुरु अनुराग सिंह का परिवार कभी मूल रूप से पूरनपुर तहसील की पिपरिया दुलई गांव में रहा करता था बाद में पीलीभीत शहर के मोहल्ला डालचंद ने मूल रूप से परिजन बस गए अनुराग सिंह के पिता स्वर्गीय गजेंद्र सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत रहे जो अपने जमाने के मशहूर शिकारी स्वर्गीय कुंवर भारत सिंह (शिकारके समय राइट हैंड भी रहे)अनुराग अपने चारों भाइयों में सबसे छोटे हैं बड़े भाई राजेश सिंह उत्तराखंड के सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं, आलोक सिंह उत्तराखंड में बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं अतुल सिंह अपना निजी व्यवसाय कर रहे हैं

कभी पूरी दुनिया मेरे इशारे पर नाचेगी

अनुराग सिंह के बचपन के साथी दीपेंद्र सिंह, निश्चय सिंह, महिपाल सिंह निकेश्वर सिंह, पराग सिंह, रंजीत सिंह आदि का कहना है कि जब वह उनके साथ प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करते थे तो कहा करते थे एक दिन पूरी दुनिया मेरे इशारे पर नाचेंगी और उनकी कही हुई यह बात जो दोस्त कहते हैं सच हो गई अनुराग आज चीन देश में अमेरिकी, चाइनीज, पाकिस्तानी, ब्रिटिश, नेपाली, भूटानी, जापानी, रशियन एवं भारतीय आदि देशों के लोगों को अपनी योग कला के द्वारा पाठ सिखा रहे हैं


कोरोना काल में दे रहे हैं योग की शिक्षा
लिउझाऊ सिटी में रहने वाले अनुराग सिंह ने दूरभाष पर बताया शक्तिशाली देश चीन भी कोरोनावायरस जैसी महामारी से हिल गया यहां की सारी व्यवस्थाएं डगमगा गई ऐसे में जब स्थिति कुछ सामान्य हुई तो योग प्रशिक्षण केंद्र भी खुलने लगे लोग कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए अपने शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए योग के प्रति संजीदा नजर आने लगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाकर योग प्रशिक्षण ले रहे हैं हालांकि इस समय योग प्रशिक्षण प्रभावित हुआ

योग गुरु पर हावी हो गया लव का बुखार और रचा ली चाइनीज मेम से शादी

दुनिया के शक्तिशाली देश चाइना में वहां के लोगों को भारतवर्ष की प्राचीन विधा को योगा की कला सिखाने वाले योग गुरु अनुराग सिंह से योगा सिखाते सिखाते चाइना के एक शहर की एक चाइनीज मैम टकरा गई जिससे आंखें दो चार हो गई फिर क्या? दोनों के परिजनों ने अपनी सहमति दे दी तो वैवाहिक बंधन में बंध गए इस समय अनुराग अपनी पत्नी संगीता पुत्र नील एवं पुत्री रिया के साथ लिउझाऊ मे रह रहे हैं

इस बार कैसे मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

21 जून दिन रविवार सन 2020 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है और पूरे विश्व में इस समय कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी फैली हुई है तो ऐसे में छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कैसे मनाया जाएगा यह प्रश्न बड़ा ही जटिल है क्योंकि संपूर्ण विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी पहल करते हुए 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने को लेकर की बात कही थी जिस पर महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और तब 21 जून 2015 को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें दुनिया के तमाम देशों ने भाग लिया, दिल्ली के राजपथ पर भी लगभग 36000 लोगों ने 35 मिनट में 21 योगासन कर दो गिनीज रिकॉर्ड स्थापित किए।

इस बार योग होगा घरों के अंदर

विश्व में फैली वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए इस बार योग साधक टेलीविजन, यूट्यूब आदि का सहारा लेकर घरों में ही योग दिवस मनाएंगे ऐसे लोगों का मानना।

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000