छह साल से फरार शिकारी पीटीआर अधिकारियों के हाथ लगा, जेल भेजा
बाघ के शिकार के मामले में छः साल से फरार बावरिया गिरोह का इनामी बाघ शिकारी पीटीआर की गिरफ्त में,भेजा जेल
पीटीआर को मिला बड़ी कामयाबी
माधोटांडा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ रेंज में छह साल पहले किए गए बाघ के शिकार में वंछित बावरिया गिरोह के फरार दस हजार के इनामी वंछित शिकारी को पीटीआर ने धर दबोच कर पूछताछ करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट 98 के अंतर्गत बावरिया गिरोह के छः शिकारियों ने बाघ का शिकार किया था। पांच आरोपी शिकारियों को पीटीआर पहले ही जेल भेज चुका था। शिकारियों का एक साथी शहीद अहमद उर्फ शहीदा वार्ड नंबर 1 इस्लामनगर खटीमा उत्तराखंड पीटीआर के अधिकारियों की नजर से बच कर पड़ोसी देश में चला गया। उसकी धरपकड़ करने के लिए पीटीआर लगातार प्रयासरत रहा। अंततः जब उसकी पकड़ नहीं हो पाई तो पीटीआर ने उस पर दस हजार का इनाम घोषित कर दिया। पीटीआर के महोफ वन रेंज के रेंजर आरिफ जमाल के नेतृत्व में बावरिया गिरोह का वांछित शातिर शिकारी शुक्रवार को धर दबोचा और भेजा जेल।
इंसेंट
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ रेंज ऑफिसर आरिफ जमाल ने बताया डेढ़ माह लगातार वाचिंग करने के बाद इनामी वांछित शिकारी धर दबोचा गया पूछताछ करने के बाद जेल भेजा गया।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें