♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

तार की चपेट में आया किशोर, हालत गंभीर, पीलीभीत रेफर

माधोटांडा। आम बीन रहे किशोर को जर्जर विद्युत तार के टूटने से लगा करंट, हुआ गंभीर रूप से घायल। हालत नाजुक होने पीलीभीत रेफर किया। लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है।
विद्युत विभाग की लापरवाही से आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना हो रही है जिससे लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसका जीता जागता प्रमाण सोमवार को देखने को उस समय मिला जब पूरनपुर कलीनगर मुख्य मार्ग पर ग्यारह हजार के करंट की सप्लाई करने वाला जर्जर तार अचानक थाना माधोटांडा क्षेत्र का गांव नदिया धनेश के मुख्य चौराहे पर अचानक टूट कर सड़क पर गिर गया। जिससे चौराहे पर बनी दुकानों पर खरीददार और विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। हर कोई करंट की चपेट से बचने के लिए इधर उधर भाग पड़ा लेकिन करंट से अनजान 10 वर्षीय आयुष कुमार मौर्य पुत्र मुरली लाल मौर्य निवासी नवदिया धनेश सड़क के किनारे पड़े हुए आम को बीनता हुआ विद्युत तार से टकरा कर करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। गांव के प्रधान हरिप्रसाद ने बताया हम लोगों ने माधोटांडा बिजली घर पहले तार टूटने की सूचना दी। उसके बाद एंबुलेंस से पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां आयुष का इलाज हुआ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में हालत नाजुक होने लगी जिस पर पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इनवर्टर का करंट लगने से युवक की हालत बिगड़ी, परिजनों ने मिट्टी में दबाया

माधोटांडा। इनवर्टर के तार सही करते समय युवक को लगा करंट हालत हुई खराब परिजनों ने देसी इलाज करते हुए मिट्टी में दबाया

सोमवार को थाना माधोटांडा क्षेत्र के कलीनगर कस्बा के वार्ड नंबर 2 में इनवर्टर का तार सही कर रहे सोनू पुत्र बनवारी लाल राठौर को इनवर्टर का करंट लग गया। करंट लगने से सोनू की हालत खराब हो गई। आनन-फानन आस-पड़ोस एवं परिजनों ने उसका देशी इलाज करना शुरू कर दिया। देशी इलाज करने के लिए लोगों ने उसे मिट्टी के ढेर के नीचे दबा दिया। लोगों का मानना है की मिट्टी के नीचे दबा देने से करंट का प्रभाव खत्म हो जाता है। पर कुछ लोग यह भी कह रहे हैं की नीम हकीम खतरे की जान भी बन जाता है। इसलिए करंट लगने के बाद तत्काल किसी चिकित्सक को दिखाना जरूरी है। मिट्टी में दबे सोनू को देखने के लिए आस पड़ोस की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर कलीनगर तहसील के राजस्व लेखपाल पुनीत यादव ने पहुंचकर परिजनों से करंट लगने की जानकारी ली। सभासद अरविंद राठौर ,राजीव कुमार कैलाश पासवान, राजेश भारती आदि लोग भी मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक आस-पड़ोस एवं परिजन सोनू का इलाज देशी फार्मूला के अनुसार कर रहे हैं। रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000