शासन के दूत ने पीलीभीत पहुंचकर परखीं व्यवस्थाएं, दिए निर्देश

पीलीभीत। सूचना विभाग 01 अगस्त 2020/ जनपद में कोविड-19 के नियंत्रण एवं संचारी रोग नियन्त्रण, स्वच्छता अभियान/पेयजल आदि की व्यवस्था को लेकर की जा रही कार्रवाई के सम्बन्ध में आज मा0 अपर मुख्य सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 शासन सुरेश चन्द्रा जी द्वारा विकासखण्ड पूरनपुर के ग्राम माधौटांडा व पूरनपुर नगर क्षेत्र का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था, फोगिंग, सैनाटाइजिंग व्यवस्था का जायजा लिया गया। ग्राम माधौटांडा में नोडल अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कराये गये कार्यों के निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान व ग्रामीण लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि मलेरिया अनुभाग से नियमित

सैनेटाइजिंग हेतु दवाई उपलब्ध कराई जा रही है और साथ ही साथ फोगिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। इस दौरान महोदय द्वारा ग्राम प्रधानों को लोगों को नियमित मास्क लगाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये तथा पेयजल की व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि समस्त परिवारों को आशा बहुओं के माध्यम से क्लोरिन गोलियां वितरित कराना सुनिश्चित किया जाये। इससे पूर्व कल देर शाम नोडल अधिकारी ललौरीखेडा ग्राम भूड़ा सरेन्दा सहराई का निरीक्षण किया गया, वहां भी साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई और साथ ही साथ पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अधूरे भवन का तत्काल पूर्ण निर्माण कराया जाये तथा नियमित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।


इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा पूरनपुर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया इस दौरान यह भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और इस संबंध में स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए लोगों नगर में नियमित सैनिटाइजिंग एवं फागिंग कराये जाने के संबंध जानकारी ली गयी इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा अच्छा जी अधिकारी पूरनपुर को पेयजल हेतु पानी टैंकों को नियमित क्लोरीनीकरण किये जाने के निर्देश दिए गए तथा निगरानी समिति के माध्यम से लोगों को नियमित मास्क लगाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए और साथ ही साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए आज निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा शासन के निर्देशों के क्रम में जारी बंदी का भी जायजा लिया गया अति आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त समस्त प्रतिष्ठान बंद पाये गये। तथा लॉकडाउन के नियमों का पूर्णतया पालन कराया जा रहा है।
थ्नरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी कलीनगर, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर, अधिशासी अधिकारी पूरनपुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image